बलिया, जून 23 -- मनियर। ब्लॉक के ग्राम पंचायत टुकड़ा नं. दो निवासी लल्लन राजभर ने गांव में पीडब्लूडी सड़क किनारे मनरेगा मजदूरों की जगह जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिराने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और सीडीओ से की है। साथ ही मामले को संज्ञान में लेकर प्रधान पर विधिक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पंचायत में प्रधान द्वारा प्रदीप सिंह के खेत से सुरेन राजभर के घर तक पीडब्ल्यूडी सड़क की दोनों पटरियों पर मनरेगा मजदूरों से कार्य न कराकर बिना अनुमति जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर टाली से अनाधिकृत रूप से कार्य कराकर फर्जी तरीके से भुगतान करने की साजिश की गई है। इस संबंध में बीडीओ विनोद कुमार बिंद ने बताया कि आरोप निराधार है, इस कार्य का मनरेगा से कोई भुगतान नहीं कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...