काशीपुर, फरवरी 20 -- टीम ने रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को देने की कही बात श्रीरामभवन धर्मशाला स्थित दुकान के बाहर किया गया था कब्जा बाजपुर, संवादददाता। श्रीरामभवन धर्मशाला स्थित दुकान के बाहर व्यापारी के किये अतिक्रमण को देखने गुरुवार को नगर पालिका की टीम पहुंची। टीम ने निरीक्षण रिपोर्ट ईओ को सौंपने की बात कही। श्री रामभवन धर्मशाला में राजेंद्र पाल सेठी की दुकान है। किसी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर बताया कि व्यापारी ने दुकान के बाहर अतिक्रमण किया है। जिससे परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद ईओ नगर पालिका को मामले की जांच करने का आदेश मिला। गुरुवार को ईओ मनोज दास ने पालिका कर्मी राजू पांडे, कुंदन सिंह, शिवम और विवेक जोशी को मौके पर निरीक्षण को भेजा। आदेश पर पालिका कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति देखी। बताया कि मामले की लिखित रिपोर...