किशनगंज, अगस्त 10 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता रविवार को सभी पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा माह जुलाई 2025 की पेंशन राशि (1100 रुपिया प्रति माह) भेजी जाएगी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पटना से रविवार 10 अगस्त 2025 को किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पेंशनधारियों से वर्चुअल माध्यम के द्वारा संवाद किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी प्रखंड मुख्यालय एवम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। साथ ही घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जानी है। यह 01 अगस्त 2025 से माह जुलाई के बिजली खपत के आधार पर दी जाएगी। इस आलोक में 12 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के साथ "उपभोक्ता संवाद" किया जाएगा। यह कार्यक्रम ठाकुरगंज प्रखंड, नगर पंचायत ठाकुरगंज तथा नगर पंचाय...