अल्मोड़ा, सितम्बर 5 -- खुमाड़ में शुक्रवार को शहीद दिवस पर दो सगे भाइयों खीमानंद, गंगाराम सहित बहादुर और चूड़ामणि को याद किया। श्रद्धांजलि देकर कहा कि इन्हीं सेनानियों के बलिदान के कारण हम अपने अधिकारों के साथ स्वतंत्र होकर इस देश में जी पा रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली सभा को संबोधित किया। सल्ट के खुमाड़ में खीमानंद, गंगाराम, बहादुर और चूड़ामणि ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान न्यौछावर की थी। शुक्रवार को शहीद दिवस पर चारों सेनानियों को याद किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज खुमाड़ में हुए कार्यक्रम में लोगों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि देश को आजाद करने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। ये रहे मौजूद शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष गोपाल दत...