प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना के लिए प्रदेश स्तरीय समिति की ओर से जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इसमें विकास खंड लक्ष्मणपुर की कटैया नेवादा प्रथम, कुंडा की बरई ग्राम पंचायत द्वितीय, बाबागंज की राजापुर ग्राम पंचायत तृतीय, लक्ष्मणपुर की हंडौर ग्राम पंचायत चतुर्थ और कुंडा की रामापुर ग्राम पंचायत को पांचवें स्थान के लिए चयनित किया गया है। बता दें कि गांव में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर समिति की ओर से दिए अंकों के मुताबिक ग्राम पंचायतों का पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायत के प्रधान को लखनऊ में समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...