आजमगढ़, जुलाई 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्कृष्ट कार्य और सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाने वाली जिले की ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। इस पुरस्कार से मिलने वाली धनराशि से ग्राम पंचायतें विकास कार्य करा सकेंगी। पुरस्कार के लिए शासन स्तर से नौ थीम निर्धारित किए गए हैं। जिले में कुल 1811 ग्राम पंचायतें हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार से मिलने वाली धनराशि से विकास कार्य कराकर ग्राम पंचायतों को चमकाने का कार्य होगा। पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिए सीमए पुरस्कार योजना का संचालन किया जाता है। चयन पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पी...