लातेहार, मई 10 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती तुरीसोत गांव से महुआटांड़ जंगल में कोयला एवं भूमिगत खनिज संपदा की खोज में लगी सीएम पीडीआई कंपनी के साइट पर हुए नक्सली हमला मामले में चंदवा पुलिस की टीम ने बड़ी सफलता पायी है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आलोक में बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी एवं चंदवा पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छामापारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र तुरीसात एवं महुआ टांड़ से चार माओवादी समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजकुमार भगत, पिता सरबजीत भगत (तुरीसोत चंदवा), अरुण गंझु पिता मनीजर गंझु, छत्तीस गंझु पिता स्व. जगरना गंझु व गोविंद गंझु पिता जगेश्वर गंझु (तीनों महुआटांड़ चंदवा) शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के प...