हरिद्वार, मार्च 19 -- हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि उत्तराखंड बहुत शांत और सुंदर राज्य है। यहां पहाड़ और मैदान का विवाद बढ़ता जा रहा है इसलिए मुख्यमंत्री को आगे आकर इस खाई को पाटने का काम करना चाहिए। यह बातें बुधवार को विधायक अनुपमा रावत ने अजितेश विहार स्थित अपने घर पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की इस राज्य की प्राप्ति में हर व्यक्ति ने अपना योगदान और बलिदान दिया है। यहां आपसी सौहार्द और प्रेम बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री इस राज्य के मुखिया हैं और इसलिए उनका ये फर्ज बनता है कि वो आगे आएं और इस खाई को पाटने का कोई रास्ता निकालें। अनुपमा रावत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता हमें विधायक चुनकर विधानसभा भेजती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...