मोतिहारी, जनवरी 15 -- मोतिहारी। सीएम नीतीश कुमार 17 जनवरी को हेलीकॉप्टर से पहले कल्याणपुर के कैथवलिया विराट रामायण मंदिर आएंगे। वहां बीस मिनट उनका ठहराव होगा। वहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस केन्द्र मोतिहारी में लैंड करेंगे। पुलिस केन्द्र से महिला आईटीआई, धनौती नदी पर मजुराहां में बन रहे पुल का निरीक्षण कर गांधी मैदान पहुंचेगे। गांधी मैदान में जन संवाद के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। डीएम सौरभ जोरवाल का कहना है कि सीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। सीएम के आने वाले सभी संभावित स्थलों का डीएम ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को मुआयना किया। मुआयना के दौरान डीएम के साथ एसपी स्वर्ण प्रभात, सदर वन डीएसपी दिलीप कुमार व अन्य अधिकारी भी थे। महिला आईटीआई, मजुराहां पुल के समीप, गांधी मैदान व पुलिस केन्द्र का दोनों अधिकारियों ने मुआयना...