लखनऊ, जुलाई 16 -- मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के लिए ग्राम पंचायतें 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। पंचायतीराज विभाग की ओर से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ग्राम पंचायतें अपनी लॉगिन व पासवर्ड जिले से प्राप्त कर वेबसाइट https://cmawards.uppdr.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे। ग्राम पंचायतों को आदर्श मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए और श्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायतों की पहचान व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। पंचायतीराज विभाग नौ थीमों पर कुल 100 अंकों में मूल्यांकन करेगी। ओडीएफ प्लस गांव, महिला सशक्तीकरण, सतत विकास और डिजिटल सशक्तीकरण इत्यादि के मानकों पर इन्हें कसा जाएगा। पहला पुरस्कार पाने वाली ग्राम पंचायत को 35 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार पाने वाली पंचायत को 30 लाख रुपये...