कटिहार, मई 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना केतहत जिले के पांच नगर निकायों की कुल सात योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की कुल लागत लगभग 737.29 लाख रुपये है। इन योजनाओं में नगर पंचायत बरारी के वार्ड 5 में मोलीचंद पासवान के घर से अवध नगर चौक तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण (49.83 लाख), वहीं वार्ड 7 और 9 में बरारी हाट से डाकबंगला चौराहा तक सड़क के दोनों ओर लाइटिंग कार्य (82.15 लाख) शामिल है। बलरामपुर नगर पंचायत के वार्ड 8 में दुर्गा मंदिर के पास तालाब में छठ घाट निर्माण (60.57 लाख) और वार्ड 6 में तेलता रेलवे स्टेशन से कारगिल चौक तक सड़क जीर्णोद्धार (95.37 लाख) का कार्य शामिल ह...