नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राजधानी के लोगों को दो सौगातें दीं। उन्होंने पुनर्विकास कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए डीटीसी के आजादपुर बस टर्मिनल का उद्घाटन किया और 40 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार ने आठ महीने के छोटे से कार्यकाल में 1,400 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में दिखाई देने वाला हर परिवर्तन जनता के एक-एक वोट की ताकत का परिणाम है। जनता ने बदलाव को चुना और सरकार ने उसे विकास और सेवा में परिवर्तित करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान दिल्ली की परिवहन व्यवस्था उपेक्षित रही, विकास की योजनाएं भटकी, लटकी और अटकी रहीं। अब भाजपा सरकार ने दिल्ली मे...