सुपौल, अगस्त 13 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बलुआ , सहित अन्य पंचायतों में मंगलवार की सुबह बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद किया । संवाद के दौरान बिजली विभाग के अधिकारी के अलावे आस -पास के सेकड़ो की संख्या में उपभोक्ता लोग कार्यक्रम में पहुँचे हुए थे। संवाद के दौरान सीएम ने 125 यूनिट बिजली फ्री के फायदे गिनाए ओर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर जोर दिया । सीएम ने कहा कि राज्य सरकार घर-घर सोलर पैनल लगाएगी। कहा कि अगर किसी उपभोक्ता को अपने घर पर सोलर पाइनल लगाने की इक्षा है तो सरकार यह काम कराकर देगी। उन्हे कुछ नही करना होगा । सीएम ने कहा कि सरकार सोर ऊर्जा को भी काफी बढ़ावा दे रही हैं। हालांकि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी मुस्तेद दिखे। मौके पर जे...