जमुई, अप्रैल 15 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अधिवेशन भवन में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में " डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान " का शुभारंभ किया। सीएम ने मौके पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दरम्यान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को एकमुश्त राशि का अंतरण भी किया। साथ ही डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सभी 38 जिलों के लिए रवाना किया। यह अभियान सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ...