रिषिकेष, नवम्बर 15 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार शाम को हरिपुरकलां स्थित उत्तम सेवा धाम पहुंचे। उन्होंने यहां स्वामी उत्तम महाराज से मुलाकात की। मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक धाम में रुके। इस दौरान सीएम ने स्वामी उत्तम से राज्य के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा की। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रायवाला स्थित आर्मी हेलीपैड से हरिपुरकलां के लिए निकले थे। सवा चार बजे करीब रायवाला से हरिपुरकलां जाने के बाद उनकी वापसी हुई, तो हेलीपैड तक पहुंचने के लिए प्रतीतनगर मार्ग पर रेलवे फाटक पांच मिनट तक बंद भी रहा है, जिसके चलते सीएम का काफिला हाईवे पर ही रुका रहा। फाटक खुलने के बाद वह हेलीपैड तक पहुंचे। जिसके बाद उनके हेलीकाप्टर ने यहां से उड़ान भरी। सीएम ने हरिपुकलां में स्वामी उत्तम महाराज से मुलाकात और इसके बाद सेवा धाम से निकलने के दौ...