बिहारशरीफ, मई 17 -- बुद्ध सर्किट के लिए नया फोरलेन मार्ग सीएम ने सालेपुर-राजगीर पथ का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा एलिवेटेड रोड, राजगीर जाना होगा आसान फोटो: सीएम: निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा मार्ग का निरीक्षण किया। यह पथ एसएच 78 (बिहटा-सरमेरा) पथ से शुरू होकर सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा होते हुये एनएच 30 (पटना-मोकामा के जगदंबा स्थान मोड़) पर मिलता है। यह पथ राजगीर जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग है। इस पथ का चौड़ीकरण फोरलेन के रूप में किया जायेगा। इससे यात्रा में समय की बचत होगी और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। इसके बाद सीएम ने प्रस्तावित नालंदा जिले के सालेपुर से राजगीर बुद...