देहरादून, फरवरी 15 -- पर्यावरणविद् सुदंरलाल बहुगुणा की पत्नी सर्वोदयी विमला बहुगुणा पंचतत्व में विलीन हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और स्व.विमला की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए। अंतिम यात्रा शनिवार सुबह देहरादून स्थित शास्त्रीनगर आवास से निकली। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शास्त्रीनगर पहुंचकर विमला बहुगुणा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। इसके बाद यात्रा ऋषिकेश के लिए निकली। अंतिम संस्कार पूर्णानंद घाट पर हुआ। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ ही सामाजिक, राजनीतिक समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान...