पटना, नवम्बर 26 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को संविधान दिवस और नशामुक्ति दिवस की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सभी देशवासियों को संविधान दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय संविधान के निर्माण से जुड़े महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं विद्वानों को सादर नमन। वहीं, उन्होंने कहा कि नशामुक्ति दिवस पर हम सबको हर प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। नशामुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हुए हम सभी मिलकर बिहार को समृद्ध, स्वस्थ और खुशहाल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...