बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- सीएम ने शेखपुरा को 175.67 करोड़ की विकास योजनाओं की दी सौगात 123.11 करोड़ से 54.72 किलोमीटर नहर का होगा निर्माण 19.73 करोड़ से शहर में बनेगा ऑडिटोरियम बनाया जाएगा सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान इन योजनाओं की थी घोषणा फोटो 06 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सोमवार विकास योजना के शिलान्यास समारोह में डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने जिले को 175.67 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी है। पटना से ऑनलाइन मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण, जल संसाधन और बिजली विभाग से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की है। शिलान्यास समारोह कलेक्ट्रेट के मथन सभागार में हुआ, जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम द्वारा विकास योजनाओं की शुरुआत की गयी। डीपीआरओ स...