पटना, जनवरी 24 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में महनार, वैशाली सहित सम्पूर्ण बिहार समग्र, समावेशी एवं सतत विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है। बिहार को देश के टॉप टेन विकसित राज्यों में शामिल करना नीतीश कुमार का लक्ष्य है और इस दिशा में वे समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा आने वाले दिनों में समृद्ध बिहार के निर्माण के सपनों को मूर्त रूप देगी तथा विकास के संकल्पों को धरातल पर उतारने में निर्णायक सिद्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...