पटना, फरवरी 12 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के दबे-कुचले और वंचितों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाओं का अंबार लगा दिया। अनसूचित जाति और जनजाति को वे विकास की मुख्यधारा में लेकर आए। कुशवाहा बुधवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित संत रविदास की जयंती पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने जातिवाद जैसी सामाजिक रुढ़ियों के खिलाफ जैसी अलख जगाई, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने समाज में फैली तमाम कुरीतियों और बुराइयों का विरोध किया और सच्चे मार्ग पर चलने की राह दिखाई थी। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद स...