गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर। छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया था। उन्होंने न सिर्फ पशु तस्करों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया, बल्कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कदम उठाने को कहा था। इसके बाद एडीजी और एसएसपी स्तर से जांच कर एक्शन शुरू हुआ। गोरखपुर में घटना वाले इलाके के थानेदार और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया। जंगल धूषण चौकी निलम्बित की गई। जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी, चौकी के दो सिपाही और थाने के चालक को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं कुशीनगर जिले में पशु तस्करों पर लगाम लगाने में नाकाम रहने पर 33 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। इनमें थानेदार और छह दरोगाओं का गैर-जोन तबादला किया गया। कुल मिलाकर गोरखपुर और कुशीनगर जिले में 50 से ज्यादा पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई हुई...