बुलंदशहर, जून 25 -- प्रदेश के मत्स्य मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संजय कुमार निषाद मंगलवार को जिले में पहुंचे। मंत्री ने डिबाई, अनूपशहर, शिकारपुर व खुर्जा तहसील के सभागार कक्ष में मत्स्य पालकों के साथ बैठक कर उन्हें विभाग व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिकारपुर में निरीक्षण के दौरान एसडीएम को राजस्व संहिता की अनदेखी करने और मछुआ समाज के लोगों को नजरअंदाज करने के मामले में फटकार लगाई। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के वंचित, शोषित और निचले पायदान पर रहने वाले मछुआ समुदाय के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ मिले। मंगलवार को तहसीलों में आयोजित कार्यक्रम में मत्स्य मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद ने मत्स्य पालकों को पट्टे और कार्ड वितरित किए। इ...