रुद्रपुर, मई 17 -- खटीमा, संवाददता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खीमा बिष्ट सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज गौझरिया के हाईस्कूल, इंटर के उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सीएम ने सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र सौंपे और उन्हें अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को सीएम धामी ने अपने नगरा तराई स्थित आवास पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। खीमा बिष्ट सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज गौझरिया की कक्षा 12वीं की मनप्रीत ने मेरिट सूची में सातवां, प्रतिभा राना ने 14वां, मोहित चंद्रा ने 19वां, तनिष्का राना ने 19वां, आरती चंद ने 20वां, नेहा ठकुराठी ने 23वां स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10वीं की हिमानी भंडारी ने 8वां, हर्षित धामी ने 12वां स्थान प्राप्त किया...