मुजफ्फरपुर, मई 25 -- गायघाट, एक संवाददाता। सांसद लवली आनंद ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार एवं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास तेजी से हो रहा है, जिस महिला आरक्षण के लिए हमने संसद में लड़ाई लड़ी और अरेस्ट भी हुए उसे नीतीश कुमार ने लागू कर महिलाओं को उचित सम्मान दिया है। वे रविवार को चोरनियां में सभा को संबोधित कर रहीं थीं। वे दरभंगा के पोलो मैदान मे 27 मई को आयोजित सूरज नारायण सिंह स्मृति सह सम्मान समारोह मे भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सूरज बाबू गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सूरज बाबू को भारतरत्न मिलना ही चाहिए। कहा कि जो देश और समाज अपने पूर्वजों को याद नहीं करता उसका नाश हो जाता है। इसलिए हमलोग पोलो मैदान में जुटकर भारत सरकार से सूरजबाबू को भारत रत्न देने की ...