भभुआ, फरवरी 18 -- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काफी दिनों से तैयारी में भाग-दौड़ कर रहे थे अफसर डीएम-एसपी ने कार्यक्रम की सफलता पर अफसरों व कैमूरवासियों को दिया धन्यवाद भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रगति यात्रा पर कैमूर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भभुआ से हेलीकॉप्टर से जैसे ही उड़ान भरे डीएम सावन कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला के चेहरे पर मुस्कान आ गया। सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम-एसपी जिले के अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी काफी दिनों से कार्यक्रम स्थलों पर भाग-दौड़ कर रहे थे। वह मोहनियां प्रखंड के भरखर, मोहनियां बाजार समिति, पहाड़ी प्रखंड अधौरा व चैनपुर प्रखंड स्थित कोहिरा डैम के पास करीब एक माह से योजनाओं का क्रियान्वयन, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारी में जुटे थे। अफसरों में इस बात का भय बना हुआ था कि कहीं मुख्यमंत्री के...