बगहा, अगस्त 13 -- बगहा। 125 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। जिसका प्रसारण बगहा में किया गया। कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के द्वारा कार्यालय परिषद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष सह एमएलसी भीष्म साहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के लालू शासन में बिजली कब आई कब चली गई पता ही नहीं चलता था। मुख्यमंत्री के अगुवाई में घर-घर बिजली का कनेक्शन है। हवेलियों में पक्के मकान के साथ कच्चे घरों-झोपड़िया में भी बिजली 24 घंटा जल रही है। मुख्यमंत्री ने नई पहल करते हुए सभी उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 मिनट बिजली निशुल्क कर दिया है। बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि 2005 के पूर्व बिहार में जंगल राज था। बिजली कब आई गई पता ही नहीं चलता था। अपहरण का उद्योग फल फूल...