रुद्रपुर, फरवरी 21 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित एग्रीकल्चर साइंस कॉन्फ्रेंस एवं प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया। इनमें प्रतापपुर खटीमा के राजपाल सिंह व लखविन्दर सिंह, खराना सितारगंज के सुरेश राणा, सोनपहर खटीमा के अमृतपाल सिंह, देवलातल्ला हल्द्वानी के नरेन्द्र मेहरा और बघौरी सितारगंज की पवित्रा देवी को सम्मानित किया गया। इस दौरान किसानों ने अपनी उपलब्धियों और चुनौतियों को साझा किया, जिससे नीति-निर्माण में मदद मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...