रुद्रपुर, अगस्त 31 -- नानकमत्ता, संवाददाता। पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा के पिता श्री फिरू सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम नानकमत्ता के ग्राम सरोंजा स्थित उनके आवास पहुंचे। सीएम धामी ने फिरू सिंह राणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार और वह स्वयं परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जाधारी अनिल कपूर डब्बू, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास ...