मुरादाबाद, अगस्त 7 -- मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम अचानक पुलिस लाइन आरटीसी का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने आरटीसी के बैरक, मेस, कंट्रोल रूम, कंप्यूटर लैब आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। वहां की साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि संसाधनों का बेहरत उपयोग किया गया है। उन्होंने इसके लिए पुलिस अधिकारियों की सराहना भी की। मुरादाबाद दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शाम को जनसभा के बाद कुछ समय बचा तो अचानक उन्होंने पुलिस लाइन स्थित आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) देखने की इच्छा जाहिर कर दी। जिसके बाद आनन-फानन में सर्किट हाउस से दिल्ली रोड, लोकोशेड, फव्वारा चौक, पीली कोठी होते हुए पुलिस लाइन तक की सड़क खाली कराई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने...