पटना, जून 16 -- विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही निषाद आरक्षण की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उस अनुशंसा को केंद्र सरकार से पास करा दें। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो पहले से ही निषाद आरक्षण की अनुशंसा कर केंद्र सरकार को भेज दी है। ऐसे में फिर से अनुशंसा करने की बात कहां से आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...