हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने शनिवार को बताया कि प्रदेश की सभी सड़कों को हरहाल में 31 अक्तूबर से पहले गड्ढा मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कई सड़कों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की मरम्मत कराई जाए। कहा कि मरम्मत कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सचिव पंकज कुमार पांडे ने हरिद्वार-दिल्ली मार्ग और सराय-धनपुरा मार्ग पर गड्ढों और टूटी सड़कों की जांच की। इस दौरान वह दोनों सड़कों के मरम्मत के कार्य को लेकर संतुष्ट नजर आए। सचिव ने बताया कि सीएम के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश के बाद सड़कों की गुणवत्ता की जांच करने आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...