नवादा, फरवरी 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को नवादा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को 211 करोड़ रुपये से अधिक 202 विकास योजनाओं की सौगात दी। जिले के रजौली प्रखंड के करिगांव में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने रिमोट के माध्यम से कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 138.06 करोड़ रुपये की 142 योजनाओं का उद्घाटन और 73.89 करोड़ रुपये की 60 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। उनके साथ ‌उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह नवादा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सांसद विवेक ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि व आलाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वप्रथम गोविंदपुर प्रखंड के गोविं...