जहानाबाद, फरवरी 14 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा सूर्य मंदिर सरोवर के किनारे कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आकर्षक बिहार गौरव गान प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण उद्यान एवं महात्मा गांधी खेल परिसर का उद्घाटन करने के बाद छात्राओं के द्वारा की जा रही प्रस्तुति को देखा। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी इस प्रस्तुति को देखा तथा इसकी काफी सराहना की। पायश मिशन एवं मन्नत पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बिहार गौरव गान प्रस्तुत की। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अधिकारी डॉक्टर सुनैना सिंह ने बताया कि हमारा बिहार प्रत्येक क्षेत्र में काफी उन्नति कर रहा है। बिहार की संस्कृति काफी उन्नत है। यहां सभी धर्म संप्रदाय के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं तथा प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की आराधना होती है। बिहार ...