गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान कम्हरिया घाट पर सरयू पुल का निरीक्षण किया। सेतु निगम के अधिकारियों ने 248 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से नदी की धारा मोड़ने के लिए हुए कार्यों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने यहां नदी की धारा मोड़ने के लिए किए गए और हो रहे कार्यों को देखा और जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि नदी की धारा 90 प्रतिशत सीधा हो गई है। अब पांच मीटर में ही मुड़ी हुई धारा से पानी जा रहा है, जिससे अब पुल को कटान का खतरा नहीं है। इसमें 82 फीट लंबे गर्डर और शीट पायलिंग और जियो टेक्सटाइल ट्यूब के जरिए सुरक्षात्मक कार्य किए गए हैं। बोल्डर पिचिंग से भी कटान रोकने के उपाय किए गए हैं। इस दौरान सेतु निगम के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह, संयुक्त प्रबंध निद...