बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- सीएम ने दी कई सौगात, कहा-पटना से राजगीर की न्यूनतम दूरी वाला पथ होगा टूरिस्ट वे टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर के दूसरे खंड के ग्रीनफिल्ड फोरलेन निर्माण की रखी आधारशिला गया जी-बिहारशरीफ फोरलेन के बीच राजगीर में बने आरओबी का किया उद्घाटन खेल अकादमी में एशिया रग्बी चैंपियनशिप की तैयारियों का लिया जायजा, तो भूटानी मंदिर में की पूजा-अर्चना फोटो : सीएम 01 : राजगीर खेल अकादमी में मंगलवार को अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। साथ में जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक कौशल किशोर, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार व अन्य। सीएम 03 : राजगीर में रेल ओवरब्रिज का मंगलवार को उद्घाटन मौके पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। सीएम 04 : राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंगल...