सिमडेगा, नवम्बर 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राज्य के 25 वें स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने जिले में कई योजनाओं का ऑनलाईन शिलान्यास एवं उदघाटन किया है। सीएम ने तीन करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक प्रसंस्करण और भंडारण इकाई निर्माण कार्य, 3.47 करोड़ की लागत से बार कौंसिल भवन निर्माण कार्य, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्टस कंपलेक्स में 13.68 करोड़ की लागत से सेंथेटिक फुटबॉल मैदान का निर्माण कार्य, 19.16 करोड़ की लागत से रामरेखाधाम के सुंदरीकरण एवं विकास कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावे ठेठईटांगर में 50 शैयया वाले प्रीफेब फिल्ड अस्पताल का निर्माण कार्य, जलडेगा प्रखंड में देवनदी में बने पुल निर्माण कार्य, बीरु से रामरेखाधाम तक पथ चौडीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य का उदघाटन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...