रांची, जून 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी में रविवार को बहुप्रतीक्षित सिरमटोली और मेकॉन के बीच बने नवनिर्मित फोरलेन फ्लाईओवर सह एलिवेटेड रोड का उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यावरण दिवस पर डोरंडा के वन विभाग के पास समारोह को संबोधित करने के बाद उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के साथ ही नए फ्लाईओवर को कार्तिक उरांव फ्लाईओवर का नाम दिया। वन विभाग के सामने स्थित छोर के बाद सरना स्थल के पास भी इसका उद्घाटन किया। यहां पर फीता काटने के बाद इस नए फ्लाईओवर को राज्य की जनता को समर्पित किया गया। इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। राजेंद्र चौक से सुजाता चौक होकर जानेवाले मार्ग में ट्रैफिक का आधा दबाव कम होगा। उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री संजय यादव, सांसद महुआ म...