फिरोजाबाद, मई 4 -- फिरोजाबाद, सुहागनगरी में शुक्रवार की सुबह अचानक आंधी बारिश के बाद गरजी आकाशीय बिजली ने दो मनरेगा श्रमिकों समेत तीन की जान ले ली थी। मौतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तीनों मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई है। वहीं घायल का समुचित उपचार कराने की बात सीएम ने स्थानीय प्रशासन से कही है। बताते चलें फिरोजाबाद की सिरसागंज तहसील क्षेत्र में थाना नसीरपुर के गांव कुतकपुर में मनरेगा का काम करते दो मजदूरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव कुतकपुर में मनरेगा का काम करने के लिए सुबह सबेरे निकले 35 वर्षीय विष्णु पुत्र रामस्वरूप और 35 वर्षीय सत्येंद्र स...