गोरखपुर, नवम्बर 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी फरियाद सुनीं। फरियाद सुन सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि 15 दिन में सभी की समस्याओं का निस्तारण करें। इसके साथ ही उन्होंने शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाने की भी बात कही। सीएम योगी एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए गोरखपुर आए हुए हैं। हर बार की तरह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और एक एक करके सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी निस्तारण किया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या महिल...