वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को 24 जून को प्रस्तावित क्षेत्रीय मध्य परिषद के सम्मेलन की तैयारियां परखीं। वह सुबह करीब 9 बजे आयोजन स्थल ताज होटल पहुंचे। यहां दरबार हाल में अतिथियों के बैठने, मंच, संबोधन आदि के सम्बंध में जानकारी ली। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बिंदुवार ब्योरा दिया। मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सम्मेलन के दौरान एयरपोर्ट से घाट तक सफाई, सुरक्षा और स्वागत पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जनप्रतिनिधियों से कहा कि अधिकारियों संग समन्वय बनाकर अतिथियों का भव्य अभिनंदन करें। परिषद के सम्मेलन के महत्व को बताते हुए कहा कि काशीावसियों के लिए यह महत्वपूर्ण क्षण होगा, जब चार राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत...