बेगुसराय, मई 9 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेघड़ा प्रखंड के पिढ़ौली पंचायत में शुक्रवार को आयोजित डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग (जिला परिषद) की 51 करोड़ 82 लाख की लागत वाली कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं में जल संसाधन विभाग से कुल 37 करोड़ 37 लाख रुपये लागत से सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र में द्वितीय चरण का विकास कार्य तथा शिक्षा विभाग से शाम्हो प्रखंड में 13 करोड़ 57 लाख रुपये लागत से डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शामिल हैं। इन दोनों योजनाओं की उद्घोषणा विगत जनवरी माह में प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम ने की थी। शिलान्यास की जाने वाली अन्य यो...