अल्मोड़ा, मई 12 -- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को डोल आश्रम पहुंचकर श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास के श्री पीठम् स्थापना महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 1100 कन्याओं का पूजन किया और मां राजेश्वरी का अभिषेक व पूजन कर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्वि की कामना की। उन्होंने कहा कि डोल आश्रम में आकर उन्हें एक दिव्य ऊर्जा का अहसास होता है। बाबा कल्याणदास जी महाराज ने आश्रम में जिस प्रकार से श्रीयंत्र स्थापित किया है, आने वाले समय में भारत ही नहीं विदेश के लोग भी यहां शांति, आध्यात्म और संस्कृति को जानने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार मानसखंड माला मिशन के माध्यम से मंदिरों को सुविधाओं से जोड़ रही है, ताकि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। कहा कि डोल आश्रम जहां एक ओर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, वहीं युवाओं को भारतीय...