महाराजगंज, जुलाई 7 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पौरोपण कार्यक्रम की समीक्षा की। मुख्यमंत्री की ऑनलाइन समीक्षा में नगर पालिका महराजगंज सभागार में ईओ संग सभासद मौजूद रहे। स्क्रीन पर सीएम ने नौ तारीख को आयोजित होने वाले पौधरोपण अभियान को सफल बनाने को कहा। ईओ आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वच्छ वातारण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का निर्देश दिया है। हर घर के दरवाजे पर मां के नाम एक पौधरोपण करने और उसका सेल्फी टैग करना है। इतना ही नहीं हर खेत के मेड़ पर पौधरोपण कर उसे जियो टैग करना है। जियो टैग किसान को पांच वर्ष बाद पौधे की मोटाई के आधार पर प्रोत्साहन धनराशि मिलेगी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में किसानों को प्रोत्साहन धनराशि देकर उनकी हौसला आफजाई करेंगे। ईओ ने सभी सभासदों को वार्डों में हर घर के ...