मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम सहित काफी संख्या में पशुपालक, मत्स्यपालक व किसान राज्य स्तरीय समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र का मुख्य उद्देश्य किसानों, पशुपालकों और मत्स्यपालकों को आधुनिक तकनीकी जानकारी प्रदान करना है। केंद्र पर उन्हें नवीनतम पशुपालन तकनीक, मछली पालन की उन्नत विधियां, चारे का वैज्ञानिक उपयोग, पशु स्वास्थ्य प्रबंधन तथा विपणन की रणनीतियों पर नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र में पशुपालन विभाग मत्स्य विभाग एवं...