देहरादून, नवम्बर 18 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दोपहर बाद सचिवालय से सीधे औचक निरीक्षण करने आईएसबीटी पहुंच गए। यहां परिसर में कुछ जगह कूड़ा पसरा देख उन्होंने खुद ही झाड़ू लगाकर अधिकारियों, कर्मचारियों, दुकानदारों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने उन्हें प्राधिकरण की ओर से करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की जानकारी दी। मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे सीएम धामी आईएसबीटी पहुंचे। गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही उनकी नजर कुछ जगह फैले कूड़े पर पड़ी। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि आईएसबीटी के प्रभारी अधिकारी इस बात का विशेष ख्याल रखें कि कहीं भी परिसर में गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को हर संभव सुविध...