सिमडेगा, नवम्बर 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में बने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का ऑनलाईन उदघाटन शनिवार को किया गया। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने हॉकी स्टेडियम का ऑनलाईन उदघाटन करते हुए इसे हॉकी खिलाड़ियों को समर्पित किया। सूचना भवन एवं महिला कॉलेज के बीच स्थित स्थल में ब्लू एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम लगभग 14 करोड़ की लागत से लगभग साढ़े पांच एकड़ जमीन में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ मैदान, गैलरी, वीआईपी गैलरी, चैंजिग रूम, शाौचालय सहित तमाम सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बताया गया कि स्टेडियम में लगभग आठ करोड़ और गैलेरी पवेलियन आदि पर लगभग छह करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इधर सीएम के ऑनलाईन उदघाटन के बाद विधायक भूषण बाड़ा, डीसी कंचन सिंह, जिप सदस्य जोसिमा...