बक्सर, नवम्बर 16 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। डुमरांव के नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने रविवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों के बीच डुमरांव और बक्सर के विकास पर चर्चा हुई। पटना पहुंचे राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने नीतीश कुमार को गुलदस्ता दे उनका अभिवादन किया। करीब आधे घंटे की मुलाकात में डुमंराव और बक्सर पर बात हुई। राहुल ने मुख्यमंत्री से डुमरांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य बुनियादी समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने और सरकार गठन के लिए उन्हें बधाई भी दी। राहुल ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के संबंध में कहा कि जीत के बाद उनसे यह शिष्टाचार मुलाकात की थी। उनसे मिलकर काफी खुशी ...