बिहारशरीफ, जून 7 -- सीएम नीतीश ने हर वर्ग व समुदाय का किया विकास : रुहेल रंजन कोशियावां में जनसभा में बोले जदयू नेता रुहेल रंजन कहा आपके विकास के लिए हमेशा करूंगा काम फोटो : रुहेल रंजन : एकंगरसराय प्रखंड के कोशियावां गांव में ग्रामीणों से मिलते जदयू नेता रुहेल रंजन व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। एकंगरसराय प्रखंड के कोशियावां गांव में जदयू नेता रुहेल रंजन ने जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। श्री रंजन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जी ने हर वर्ग व समुदाय का बिना किसी भेदभाव का विकास किया। अल्पसंख्यकों से लेकर दलितों व महादलितों के विकास में लगे रहे। आज बिहारी कहलाना गर्व की बात है। कल का बिहार आज काफी आगे जा चुका है। माहौल बदला है, लोगों का जीवन स्तर बढ़ा है। गांव स्मार्ट बनने लगे हैं। टोलों और छोटी बसावटो...