नवादा, नवम्बर 3 -- नवादा, सुधीर कुमार गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी के जंगलराज की एक ही पहचान थी, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन। वह दौर कट्टा, दुनाली और रंगदारी का था, जिसे नीतीश जी ने बहुत मुश्किल से बाहर निकाला है। अब चुनाव के मैदान में रंगदारी के रंग से, माओवादी के आतंक के लाल रंग से हमें बिहार को बचाना है और यह हर नौजवान की जिम्मेदारी है। हर मां-बहन की जिम्मेदारी है। वह नवादा शहर के कुंतीनगर में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 37 मिनट के भाषण में राजद और कांग्रेस पर जमकर वार किया। कहा कि आरजेडी हो या कांग्रेस, ये सिर्फ दो परिवारों के ही इर्द-गिर्द सिमटी हुई पार्टियां हैं। एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है तो दूसरा देश का, लेकिन आजकल ये दोनों दल एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे ह...